प्रतापगढ़/ जिले के छोटीसादड़ी में पुलिस नाकाबंदी के दौरान तस्कर और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई है। प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में हु इस कार्रवाई में तस्करों के आने की सूचना पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटीसादड़ी थाना पुलिस को दी थी।
जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की इस दौरान तीन स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्कर आते हुए नजर आए जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड में फायर किए हैं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्कर के पैरों में गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस ने 3 इसकारपिओ को जप्त कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और हथियार भी बरामद किए हैं। वही कार्रवाई के दौरान गाड़ियों में सवार अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल हुए हैं। घायल तस्करों का जिला चिकित्सालय मैं भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार तस्कर और जप्त गाड़ियां जोधपुर की बताई जा रही है।